Wednesday, July 11, 2018

TCS Market news

TCS का स्टॉक 6.29% बढ़कर 1995 रु के रिकॉर्ड हाई पर, अच्छे नतीजों का मिला फायदा


देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिली। टीसीएस के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2019 के पहले क्वार्टर में TCS के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। अच्छे नतीजे की वजह से बीएसई पर स्टॉक 6.29 फीसदी बढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई 1995 रुपए पर पहुंच गया। वहीं एनएसई पर शेयर में 1,998 रुपए का हाई रहा। कारोबार के अंत में बीएसई पर स्टॉक 5.47 फीसदी की बढ़त के साथ 1979.60 रुपए पर बंद हुआ।


5 ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया टारगेट
बेहतर नतीजे की वजह से ब्रोकरेज हाउस का भी टीसीएस पर भरोसा बढ़ गया है। इस क्रम में 5 ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट बढ़ाने के साथ ही खरीददारी की सलाह दी है। इसका भी टीसीएस के स्टॉक को फायदा मिलता दिख रहा है।


ब्रोकरेज हाउस
रेटिंग
टारगेट
रिटर्न
सीएलएसए
बाय
2200
17.20%
बीओबी कैपिटल मार्केट
बाय
2,190
16.67%
जैफरीज
बाय
2,140
14%
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग
बाय
2,090
11.35%
मैक्यूरी
बाय
2,015
7.35%


TCS का Q1 में प्रॉफिट 7340 करोड़ रहा, आय 6.89 फीसदी बढ़ी
- फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के पहले क्वार्टर में TCS का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 6.32 फीसदी 7,340 करोड़ रुपए रहा, जबकि मार्च 2018 को समाप्त हुए क्वार्ट में कंपनी को 6,904 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 23.46 फीसदी बढ़ा है। बेहतर नतीजे से टीसीएस ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।
- अप्रैल-जून क्वार्टर में टीसीएस की आय 6.89 फीसदी बढ़कर 34,261 करोड़ रुपए रही है। मार्च तिमाही में कंपनी की आय 32,075 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी की आय 15.80 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी की आय 29,584 करोड़ रुपए थी। 

डॉलर आय 1.6 फीसदी बढ़ी
- पहली तिमाही में टीसीएस की डॉलर आय भी बढ़ी है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की डॉलर आय 1.6 फीसदी बढ़कर 505.1 करोड़ डॉलर रही। 
- तिमाही आधार पर बीएफएसआई वर्टिकल ग्रोथ 3.7 फीसदी बढ़ी।
- कंपनी की डिजिटल आय 25 फीसदी की बढ़ी।
- तिमाही आधार पर कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर के दो नए क्लाइंट जोड़े, जबकि 50 लाख डॉलर के 13 क्लाइंट जुड़े।
 
ऐसी रही शेयर की चाल
टीसीएस का पहले क्वार्टर का नतीजा मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आया था। मंगलवार को टीसीएस का स्टॉक 1877 रुपए पर बंद हुआ था। उम्मीद से बढ़कर नतीजे आने के बाद बुधवार को टीसीएस का शेयर 1.23 फीसदी बढ़कर 1900 रुपए पर खुला। वहीं कारोबार के दौरान स्टॉक 6.29 फीसदी बढ़कर 1995 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई है। इंट्रा-डे में स्टॉक का लो लेवल 1894 रुपए रहा।