Monday, July 16, 2018

शेयर बायबैक पर PC ज्वेलर का यूटर्न, कुछ ही घंटों में 30% टूटा शेयर, निवेशकों के डूबे 1400 करोड़

 देश की नामी ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) लिमिटेड के शेयर में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। NSE पर शेयर 30 फीसदी तक टूटकर 4 साल के निचले स्तर पर आ गया। शेयर में ये गिरावट पीसी ज्वेलर द्वारा 424 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक ऑफर को रद्द किए जाने की वजह से आई है। NSE पर PC Jeweller का शेयर 30 फीसदी गिरकर 83.95 रुपए के भाव पर आ गया। वहीं शेयर में गिरावट से कंपनी के निवेशकों को 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।

424 करोड़ का शेयर बायबैक ऑफर रद्द
स्टॉक एस्सचेंज को दी जानकारी में PC ज्वेलर ने कहा, बैंकों ने कंपनी के 424 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक ऑफर को मंजूरी नहीं दी। इसके साथ ही शेयर बायबैक ऑफर के लिए बैंक से एनओसी नहीं मिलने की वजह शेयर बायबैक रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि 10 मई 2018 को कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपए प्रति मूल कीमत के 1,21,14,286 शेयरों को 350 रुपए प्रति के भाव पर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

30 फीसदी टूटा शेयर
कंपनी द्वारा शेयर बायबैक रद्द किए जाने के फैसले से सोमवार को पीसी ज्वेलर के शेयर में भारी गिरावट आई। NSE पर शेयर 30  फीसदी टूट गया। इतनी बड़ी गिरावट से शेयर 4 साल के निचले स्तर पर फिसल गया। सोमवार को NSE पर शेयर की शुरुआत 10 फीसदी की गिरावट के साथ 107.95 रुपए पर हुई थी। कारोबार के दौरान गिरावट बढ़ी औऱ शेयर 30 फीसदी लुढ़ककर 83.95 रुपए के भाव पर आ गया, जो 4 साल का निचला स्तर है।

निवेशकों के डूबे 1100 करोड़ से ज्यादा 
कुछ ही घंटों के कारोबार में पीसी ज्वेलर के शेयर में बड़ी गिरावट से इसके निवेशकों को 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। शुक्रवार के बंद भाव पर कंपनी का मार्केट वैल्युएशन 4729.65 करोड़ रुपए था। वहीं शेयर के निचले भाव पर कंपनी का वैल्युएशन 1418.11 करोड़ रुपए गिरकर 3311.54 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह निवेशकों को 1418.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

No comments:

Post a Comment